शामली. शामली में कुछ युवकों ने एक दंपत्ति के साथ मारपीट की। दंपति डॉक्टर शहजाद के पास अपने बच्चे को दिखाने के लिए आ रहे थे। घटना के बाद सभी आरोपी फरार है। वहीं घटना के बाद पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मामला जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कलंदर शाह मोहल्ले का है। जहां पर एक फर्जी हॉस्पिटल चला रहे शहजाद नाम का युवक अपने आप को बच्चों का डॉक्टर बताता है। जिसके पास किसी के माध्यम से सिक्का गांव के निवासी हारून अपने 4 वर्षीय बच्चे को लेकर गए एक और उनके परिवार के लोग बच्चे को दिखा रहे थे तो वहीं बाहर खड़े हारून और उसके दोस्तों के साथ वहीं के रहने वाले कुछ लोग ने मारपीट कर ली। जहां दोनों लोगों को चोटें आई हैं। जिसके बाद दोनों युवकों ने परिवार के साथ मिलकर थाने में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दिया।
वही पीड़ित का कहना है कि हम लोग बाहर हॉस्पिटल पर खड़े थे। जहां कुछ लोगों ने आकर मेरे साथ मारपीट की। उधर इस मामले में एडिशनल सीएमओ सुशील का कहना है कि मामले की सूचना मिली है। फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।