शामली। औषधि नियंत्रक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, मुजफ्फरनगर व शामली डॉ. इसमपाल सिंह ने बताया कि बीती 25 अप्रैल को सदर बाजार मुजफ्फरनगर से गुड हेल्थ कैप्सूल के लिए गए नमूने को राजकीय विशलेषक औषधि प्रयोगशाला लखनऊ को परीक्षण के लिए भेजा गया था।
विशलेषण में आयुर्वेदिक कैप्सूल के अंदर हानिकारक तत्व (स्टेरायड) पाया गया। इस कैप्सूल में हानिकारक तत्व पाए जाने पर डॉ. इसमपाल सिंह ने जनपद शामली के सभी केमिस्टों से अनुरोध किया गया है कि पूर्व में दी गई सूचना के मद्देनजर गुड हेल्थ कैप्सूल की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी के पास प्रतिबंधित कैप्सूल पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।