शामली। भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका विकास और किसानों का सम्मान किया जा रहा है।
थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ागदाई में बुधवार रात क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पानी की टंकी का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद प्रदीप चौधरी और एमएलसी पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह रहे। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने गांव का कायाकल्प करने का निर्णय किया है। इसमे गांव की सड़कों का चौड़ीकरण, लाइट, खेल का मैदान आदि कार्य कराए जाएंगे।
लाइट का प्रबंध करने के लिए एमएलसी वीरेंद्र सिंह व सांसद प्रदीप चौधरी ने अपनी निधि से कराने का आश्वासन दिया। मोहित बेनीवाल ने कहा कि इस समय भाजपा सरकार में सबका विकास और किसानों का सम्मान किया जा रहा है। गावों को मूलभूत सुविधाओं से युक्त करने का प्रयास कर रही है।
खेड़ागदाई गांव में बरातघर व श्मशान घाट और पंचायतघर का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, जिला प्रभारी अजय शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड़, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविंदर सोम आदि मौजूद रहे।