शामली। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल में जिले में कांवड़ मार्ग का सोमवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उनकी सुरक्षा व सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।

मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल अपराह्न करीब तीन बजे शामली पहुंचे। उन्होंने जिले में चल रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कैराना यमुना पुल से लेकर मुजफ्फरनगर की सीमा लालूखेड़ी तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने थानाभवन व जलालाबाद में पहुंचकर रूट डायवर्जन की स्थिति देखी।

इस दौरान एडीजी ने अधिकारियों से कहा कि रूट डायवर्जन सख्ती के साथ लागू किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। यमुना पुल पर बने घाट पर बैरिकेडिंग की जाए और वहां पर गोताखोर और नाव आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। पुलिसकर्मी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ निभाएं। इस अवसर पर एसएसपी अभिषेक, एएसपी ओपी सिंह, सभी सीओ और थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।