शामली। एसडीएम निकिता शर्मा ने ढिंढाली स्थित पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पेट्रोल पंप पर डीजल 93.07 रुपये तथा पेट्रोल 101.1 रुपये लीटर बिक्री करते हुए पाया।

एसडीएम ने डीजल- पेट्रोल के दाम अन्य पेट्रोल पंपों की दरों के सापेक्ष सही नहीं होने के कारण बिक्री करने पर रोक लगा दी है। साथ ही पेट्रोल पंप संचालक से स्पष्टीकरण व बिक्री संबंधित कागजात मांगे हैं।

दूसरी ओर पेट्रोल पंप संचालक योगेंद्र सिंह का कहना है कि कंपनी द्वारा निर्धारित रेट पर ही बिक्री की जा रही है।