शामली। दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में शिवभक्तों की भीड़ कम हो गई है। शामली से प्रतिदिन की तरह सामान्य यात्री हरिद्वार की ओर जा रहे हैं। वहीं, रविवार को उदयपुर से दिल्ली और शामली होकर ऋषिकेश जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की संख्या अधिक रही।
कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर रेलवे मंडल की ओर से दिल्ली से हरिद्वार के लिए दो कांवड़ स्पेशल ट्रेन चालू की गई हैं। 13 जुलाई को शुरू की गई कांवड़ स्पेशल ट्रेन दिल्ली से रात्रि आठ बजे चलकर शामली 11बजे पहुंचती है। शामली से चलकर हरिद्वार मध्य रात्रि एक बजे पहुंचती है। हरिद्वार से रात्रि 1:20 बजे चलकर शामली सुबह 6 बजे आती है। सुबह 6:40 बजे शामली चलकर दिल्ली सुबह 9 बजे पहुंचती है।
इस ट्रेन में भीड़ को देखते हुए 21 जुलाई से बीस डिब्बों की दूसरी कांवड़ स्पेशल ट्रेन शुरू की गई थी। यह ट्रेन दिल्ली से शाम 5:45 बजे चलकर शामली रात्रि 8:40 बजे पहुंचती है। शामली से टपरी होते हुए हरिद्वार 12 बजे पहुंचती है। हरिद्वार से चलकर शामली सुबह 4:35 बजे आती है। शामली से चलकर दिल्ली आठ बजे पहुंचती है।
इस ट्रेन के संचालन के बाद यात्रियों का सफर आसान हुआ। अब कांवड़ स्पेशल ट्रेनों में हरिद्वार जाने वाले शिवभक्तों की संख्या में कमी आई है। शामली रेलवे स्टेशन अधीक्षक इकराम अली ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है।