सिरसा. शनिवार की शाम को पेट्रोल पंप पर लूट के बाद राजस्थान क्षेत्र में घुसे बदमाशों को सिरसा व राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ लिया गया। पुलिस की नाकेबंदी को देखकर बदमाश कच्चे रास्ते पर गाड़ी ले गए लेकिन दस किमी बाद ही गाड़ी बंद हो गई जिसके बाद लुटेरे पैदल ही फरार होने के लिए निकल पड़े। पुलिस नजदीक आई तो गोलियां चला दी। खेतों में घुसे दो लुटेरों को पुलिस ने शनिवार रात को ही काबू कर लिया जिनकी पहचान सोनीपत जिले के गंगाना निवासी दीपक, शामली निवासी अजय उर्फ अज्जू के रूप में हुई है। तीसरे युवक की पहचान हिसार के सीसवाल निवासी सुंदर के रूप में हुई है। सुंदर अभी फरार है।
ऐलनाबाद के केहरवाला के मातोश्री पेट्रोल पंप पर शनिवार शाम सात बजे लूट करने वाले युवक पहले से ही आपराधिक वारदात में संलिप्त रहे हैं। तीनों के खिलाफ फतेहाबाद के भट्टू थाना में कातिलाना हमला, सदर गोहाना में मर्डर व रोहतक में भी केस बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों पुलिस की पकड़ से दूर फरार रहे हैं।
पकड़े गए दोनों आरोपितों ने बताया कि है कि वे रावतसर में दो दिन से शरण लिए हुए थे। उनके पास अब रुपये नहीं थे और उन्हें यूपी जाना था। जहां उनके गैंग के सदस्य मिल जाते। रुपयों का प्रबंध करने के लिए ही उन्होंने जाते वक्त केहरवाला में पेट्रोल पंप पर लूट की लेकिन यहां पुलिस की सक्रियता से वे बचकर नहीं निकल सके। बदमाशों के पास जो कार मिली है वह डेढ़ साल पहले करनाल से चोरी की गई है।
पुलिस से बचने के लिए तीनों बदमाश खेतों में घुस गए। राजस्थान व सिरसा पुलिस की घेराबंदी हुई तो सुंदर दोनों अन्य से अलग हो गया और कपड़े उसने खेतों में ही फेंक दिए। इसके बाद पैदल दौड़ता रहा। पुलिस ने भी उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन 25 किमी दूर रावतसर शहर में घुसकर आरोपित के फरार होने की सूचना है।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि मौके पर पकड़े गए दो आरोपितों से एक लाख 60 हजार रुपये मिल गए। लूट की राशि दो लाख 13 हजार रुपये थी। शेष 53 हजार रुपये उन्होंने खेतों में फेंक दिए। यह राशि तीसरे लुटेरे के पास थी। उसका पिस्तौल व यह राशि बरामद करने के लिए पुलिस की टीम रविवार को भी लगी रही लेकिन अभी सफलता नहीं मिली।
वारदात के बाद पेट्रोल पंप संचालक संदीप भी अपनी गाड़ी लेकर पीछा करने लगे और इसकी सूचना पुलिस को देते रहे। इसी आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश लूट के बाद सड़क के बजाय कच्चे रास्ते मिर्जापुर नहर की ओर निकल गए हैं। सिरसा पुलिस ने इसकी सूचना रावतसर पुलिस को भी दे दी। उनकी टीमें भी इसी क्षेत्र में आ गई। बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर पहले 3100 रुपये का तेल डलवाया और फिर पिस्तौल निकाल ली। इसके बाद दो बदमाश आफिस में घुस गए और वहां से दो लाख आठ हजार 700 रुपये की नकदी लूट ली। बाहर सेल्जमैन से तीसरे लुटेरे ने पांच हजार की नकदी छीन ली।