शामली. क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी असलम पुत्र गुलफाम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कपड़े की थैली का काम करता है। सोमवार को पीड़ित ने अपने एचडीएफसी बैंक खाता से एक लाख व यूनियन बैंक के खाते से डेड लाख रुपए निकाले थे।

आरोप है कि बाईक को चरथावल रोड साईड में खडी कर एक बाइक मिस्त्री के पास पहुंचा, जहां पर बाइक में खराबी आने के कारण बीत की। वापस लौट तो थैला खुला हुआ मिला और थैले से ढाई लाख की नकदी गायब थी। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।