पानीपत। शिवरात्रि के दिन हरिद्वार से लाया हुआ गंगा जल भगवान शिव को चढ़ाने के बाद जिले से हरिद्वार जाने वाले यात्री कम हो जाएंगे। पानीपत डिपो से लगातार पिछले 15 दिनों से हरिद्वार के लिए स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा था। कांवड़ियों के कारण शामली रूट बंद करने से बसों में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को 80 रुपये अधिक किराया देना पड़ रहा था। शिवरात्रि के लिए दोपहर बाद शामली रूट खुलने से यात्रियों का किराया पहले की तरह 80 रुपये कम होकर 200 रुपये प्रति सवारी हो जाएगा।
पानीपत डिपो से रोजाना पांच हजार से ज्यादा यात्री केवल बसों में हरिद्वार जा रहे थे। हजारों लोग अपने वाहनों से कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे। सोमवार को दोपहर बाद हरिद्वार जाने के लिए यात्री कम होते गए। सुबह 10 बजे तक हरिद्वार जाने के लिए यात्रियों भीड़ बस डिपो पर लगी रही।
सोमवार रात को पानीपत बस डिपो से 20 बसों को हरिद्वार भेजा जाएगा ताकि पूरे हरियाणा के श्रद्धालुओं को पानीपत बस डिपो तक लाया जा सके। पानीपत बस डिपो आने के बाद श्रद्धालु अलग-अलग बसों में अपने घर जा सकेंगे और मंदिरों में जल चढ़ा सकेंगे। पानीपत बस डिपो के टीएम पंकज पुनिया ने बताया कि श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए रात में 20 स्पेशल बसों को भेजा जाएगा। वहीं सुबह भी लगभग 30 बसों का संचालन किया जाएगा।
कांवड़ियों को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने शामली वाले रूट को हैवी वाहन के लिए बंद कर दिया था। इससे बसें करनाल होते हुए हरिद्वार जाती थीं। शिवरात्रि के दिन शाम तक रास्ता पूरी तरह खुलने के बाद किराया फिर से 80 रुपये तक कम हो जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।