शामली। हरिद्वार से पानीपत जा रहे डाक कावड़ियों की शामली के शिव चौक के पास बाइक आपस में टकरा गई। जिसके बाद कावड़ियों दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घटना के दौरान भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और स्थिति को संभाला। इसके बाद दो पक्ष के कावड़ियां अपने गंतव्य को रवाना हुए।
दरअसल आपको बता दें कि शिव चौक के पास भिक्की मोड़ पर हरिद्वार से डाक कावड़ में गंगा जल लेकर पानीपत जा रहे दो अलग-अलग पक्ष के कावड़ियों की बाइक आपस में टकरा गई। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों में जमकर लात-घूसे और लाठी डंडे चले। कांवड़ियों में हुई आपसी मारपीट से रास्ता जाम हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। दोनों पक्ष के कांवड़ियों को प्रथम उपचार देकर आगे की ओर चलता किया। इसके बाद बाधित मार्ग को दोबारा से चालू कराया गया।