शामली। जरूरतमंद बच्चे कई बार कोचिंग के अभाव में सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों की मदद और उनको बेहतर टिप्स देने के लिए ऊन एसडीएम निकिता शर्मा ने अच्छी पहल की है। एसडीएम अब सप्ताह में दो दिन तहसील में स्थित पुस्तकालय में कक्षा चलाएंगी। यह व्यवस्था एक अगस्त से शुरू करेंगी। इसमें वह पीसीएस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निश्शुल्क कोचिंग देंगी। शामली के आसपास गांव के छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दिल्ली, देहरादून आदि जाते हैं। अधिकतर छात्र ऐसे हैं जो महंगी फीस के कारण कोचिंग नहीं ले पाते। यहीं कारण है कि वह अन्य छात्र-छात्राओं से पिछड़ जाते है।
एसडीएम ने जब क्षेत्र के युवाओं से बातचीत की तो जानकारी मिली कि बेहतर कोचिंग और मार्गदर्शन न मिलने के कारण क्षेत्र के युवा आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। —- एक अगस्त से शुरू होगी क्लास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक अगस्त से ऊन तहसील में स्थित पुस्तकालय में कोचिंग क्लास शुरू होगी। इसमें पढ़ने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। एसडीएम ने बताया कि प्रत्येक सोमवार व बुधवार को शाम तीन से चार बजे तक कक्षा चलेगी। यदि किसी छात्र को शिक्षा संबंधित कोई समस्या आएगी तो वह अन्य दिनों में भी इनका समाधान करेंगी। —-
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले काफी छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन और बेहतर टिप्स की जरूरत है, इसलिए मैं निश्शुल्क कोचिंग शुरू कर रही हूं। इससे छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास आयेगा और अधिकारी से सीधा संवाद करके मार्गदर्शन भी मिल सकेगा।