शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर सिंभालका बाईपास उपरिगामी पुल के पास बाइक सवार 18 वर्षीय युवक चांद मोहम्मद की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव सिक्का निवासी चांद मोहम्मद अपने भाई जुबैर के साथ रविवार को कस्बा बुढ़ाना में अपनी बहन के यहां अनाज देने के लिए गए थे। शाम को दोनों भाई बाइक से बुढ़ाना से लौट रहे थे। जब वे शहर कोतवाली क्षेत्र में सिंभालका बाईपास उपरिगामी पुल से बनत की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाइक को मोड़ने लगे तो उसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वे सड़क पर गिर गए।

इस दौरान ट्रक से कुचलकर चांद मोहम्मद की मौके पर मौत हो गई जबकि जुबेर हल्की चोट लगने से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। युवक की मौत से परिजनों में गम का माहौल बना है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।