थानाभवन। कार की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर निवासी प्रीतम कश्यप (60 वर्ष) अपने साथी थानाभवन के मोहल्ला कस्याबान निवासी पशु व्यापारी इमरान के साथ थाना भवन से अपने गांव हरड़ फतेहपुर जा रहे थे। बाइक इमरान चला रहा था। जब वे अपने गांव के निकट पहुंचे तो पीछे से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक कार के साथ 20 मीटर तक घिसटती चली गई।

हादसे की जानकारी मिलने पर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और परिजनों को सूचना दी। दोनों घायलों को जलालाबाद के निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें रेफर कर दिया। शामली के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान प्रीतम की मौत हो गई। बताया गया है कि कार चालक ही दोनों घायलों को निजी अस्पताल ले गया था, लेकिन बाद में वहां से फरार हो गया। मृतक के पुत्र पिन्टू ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।