शामली| शामली पुलिस अधिकारियों के टेस्ट में पास हो गई। अधिकारियों के निर्देश पर शामली और थाना भवन क्षेत्र में बाइक चोरी हुई। दोनों थानों में शिकायत करने वाले पीड़ित अलग थे, मगर बाइक का नंबर एक ही था। पुलिस ने तुरंत ही मामला दर्ज कर लिया। बाद में पता चला कि पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सीओ देवबंद ने दोनों थानों पर बाइक चोरी की टेस्ट रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा कि दोनों फरियादियों के साथ पुलिस का व्यवहार भी मृदु रहा।
बड़ौत निवासी रविंद्र ने थानाभवन पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बाइक (यूपी-17-f-6891) से सहारनपुर से थानाभवन के रास्ते बड़ौत जा रहा था। इस दौरान निजी कार्य से शामली बस स्टैंड के निकट रुका और बाइक खड़ी कर चला गया। 20 मिनट बाद लौटा तो बाइक वहां नहीं मिली। बाइक चोरी की तहरीर पर थानाभवन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और बाइक की तलाश शुरू की।
वहीं, दूसरी ओर बड़ौत निवासी राजीव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बाइक (यूपी-17-f-6891) से सहारनपुर से बड़ौत लौट रहा था। इस दौरान वह हनुमान धाम पर दर्शन करने के लिए रुक गया। दर्शन करने के बाद मंदिर के बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जल्द बाइक बरामद करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद दोनों ही थानों की पुलिस ने उस समय राहत महसूस की जब पता चला कि दोनों मामले टेस्ट रिपोर्ट के तहत दर्ज कराए गए थे। यह रिपोर्ट देवबंद के सीओ रामकरण ने अपने गनर वीरेंद्र तोमर और एक अन्य को भेजकर दर्ज कराई थी। सीओ ने बताया कि दोनों थानों में कार्रवाई सही पाई गई है। रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी गई है।