शामली। शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी के साथ हुई कैराना मार्ग पर हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान हाथ में गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हुआ है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम में 3600 रुपये, दो मोबाइल के अलावा दो तमंचे, कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश पांच दिन पहले कैराना माार्ग पर अलग-अलग बाइक पर सवार दो लोगों ने नकदी व मोबाइल लूटने की घटना में शामिल रहे हैं। लूट में शामिल इनके अन्य दो साथी अभी फरार है।

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे कोतवाली पुलिस को पांच दिन पहले कैराना मार्ग पर दो लोगों से लूट करने वाले बदमाशों के बाइक पर आने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर शहर कोतवाली और एसओजी पुलिस की टीम ने कैराना रोड पर रजबहे की पुलिया पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों को पुलिस ने जैसे ही रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस पर फायर करते हुए रजबहे की पटरी की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फिर फायर किया तो पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान एक सिपाही अमित हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है।

पकड़े गए बदमाशों के नाम कार्तिक निवासी मोहल्ला पंसारियान शामली और पिंटू मूल निवासी गांव कासमपुर खेड़ी बिराल जिला बागपत हाल पता बड़ी माता मार्ग शामली है। पिंटू शामली में किराये के मकान में रहता है। एएसपी ने बताया पांच दिन पहले 8/9 की रात को कैराना मार्ग पर अलग-अलग बाइक से घर जा रहे वसीम निवासी मोहल्ला काजीवाड़ा शामली व आकिल निवासी बंतीखेड़ा थाना बाबरी से 8500 रुपये नकद और दो मोबाइल लूट लिए थे।

एएसपी के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूट के 3600 रुपये, दो मोबाइल के अलावा दो तमंचे, पांच कारतूस, तीन खोखा कारतूस, लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई। लूट की घटना में शामिल इनके अन्य दो साथी अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी शामली ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ मेडिकल रेफर किया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेरठ मेडिकल में जांच व उपचार के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।