शामली। जनपद के थानाभवन में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर जलालाबाद थानाभवन के मध्य स्थित फुलझड़ी की फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से ऊपरी मंजिल पर बने खाली गत्ते के गोदाम में आग लग गई। तेज हवाओं के चलने के कारण आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया।

बताया गया कि चंद मिनटों में ही निचली मंजिल पर पैकिंग वाले गोदाम में भी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने फैक्टरी में लगे अग्निशमन यंत्रों और सबमर्सिबल के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया।

उधर, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम में शामिल सीएफओ जेके श्रीवस्तव, क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली सहारनपुर रोड को कुछ घंटों के लिए वन-वे कर दिया था।