मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर के नई मंडी समिति बिजलीघर क्षेत्र की भरतिया कॉलोनी में शनिवार अल-सुबह बिजली के खंभे पर भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण खंबों पर लिपटे तारों में अचानक आग लग गई और कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

नंगे तार परेशानी का सबब आग की वजह से बिजली के तार टूटकर सड़क और गलियों में लटक गए, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के नंगे तारों की वजह से मोहल्ले के लोग काफी परेशान हो गए और उन्हें आने-जाने में भी कठिनाई होने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग को सूचना दी गई है।

कार्रवाई के निर्देश पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और स्थानीय विभाग के कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए आदेशित किया। हालांकि ख़बर लिखे जाने तक कोई भी विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच था, जिस कारण मोहल्ले के लोगों में दहशत बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पड़े बिजली के नंगे तारों से करंट लगने का ख़तरा बना हुआ है।