शामली। जनपद के जिला ड्रग इंस्पेक्टर के ऑफिस में आकर रिश्वत खोरी के बारे में चोरी छिपे वीडियो बना रहे युवक को ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत में औषधि निरीक्षक का कार्यालय है। जहां बुधवार की दोपहर एक युवक पहुंचा।जो अपना लाइसेंस बनाए जाने के एवज में रुपए देने की बात करने लगा जबकि उस व्यक्ति ने लाइसेंस के लिए भी आवेदन नही किया हुआ था। जब औषधि निरीक्षक को शक हुआ तो उन्होंने युवक का मोबाइल चेक करवाया तो उसके मोबाइल का कैमरा चलता हुआ मिला।
वह चोरी छिपे वीडियो बना रहा था और बार बार लाइसेंस के एवज में पैसे लेने की बात कर रहा था।जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने मामले की सूचना पुलिस को दी और युवक को पुलिस को सौंप दिया ।पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।जहा पूछताछ में उसने अपना नाम नवीन बताया है। वहीं पकड़े गए आरोपी युवक नवीन का कहना है कि मैं अपना लाइसेंस बनवाने के लिए आया था और मुझे यहां से पकड़वा दिया गया।
ड्रग्स इंस्पेक्टर का कहना है कि जो युवक पकड़वाया गया है वह अपने आप को फार्मासिस्ट बता रहा था। अपना लाइसेंस बनवाने के लिए आया था। उसका फोन रिकॉर्डिंग पर चल रहा था। मुझे शक हुआ मैंने फोन को चेक किया और उसके चलते ही मैंने एसपी ऑफिस और थाना आदर्श मंडी को सूचना दिया। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
आपको बता दे की कुछ समय पहले भी महिला ड्रग्स इंस्पेक्टर पर लाइसेंस देने के नाम पर पैसे लेने और चेकिंग के नाम पर वसूली करने का भी आरोप लगा हुआ था जिसको लेकर उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच कराई जा रही है।