शामली।  हरियाणा के करनाल निवासी युवक की शादी घरोंडा निवासी युवती से हुई थी। युवक पिछले कुछ समय से शामली में आता जाता रहा। इस पर उसकी पत्नी को शक हुआ। बृहस्पतिवार को युवक की पत्नी अपनी बहन के साथ धीमानपुरा में एक घर में पहुंची। वहां पर अपने पति को युवती के साथ देखकर हंगामा शुरू कर दिया।

महिला और उसकी बहन ने पति व युवती की चप्पलों से पिटाई की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती व युवक को थाने ले गई। पुलिस की सूचना पर युवक व उसकी पत्नी के परिजन भी कोतवाली पहुंचे और दोनों को साथ ले गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। बताया गया है कि युवती शामली में किराये के मकान में रहती है।