गाजियाबाद। सोमवार दोपहर मां रामकली के साथ बरेली जा रहा अमरीश अचानक गोमती ट्रेन के आगे कूद गया। हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। अमरीश मानसिक रूप से कमजोर बताया गया है। आरपीएफ के जवानों ने उसको एमएमजी अस्पताल भर्ती कराया, जहां से उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया।
जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि बरेली के संपत हजूरिया निवासी रामकली नोएडा के भंगेल में परिवार के साथ रहती हैं। वह अपने बेटे अमरीश के साथ सोमवार को बरेली जाने के लिए स्टेशन पर पहुंची थीं। डेढ़ बजे के आसपास अमरीश को प्लेटफार्म नंबर दो पर छोड़कर पानी लेने के लिए चली गईं। इसी बीच गोमती एक्सप्रेस आई तो अमरीश उसके आगे कूद गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक उसके पैर कट गए। आरपीएफ के जवानों ने उसको पहले रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसको एमएमजी भेजा गया। आरपीएफ निरीक्षक यशवंत सलूजा ने बताया कि रामकली ने बताया कि उसका बेटा अमरीश मानसिक रूप से कमजोर है। उसको इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।