झिंझाना। पटनी परतापुर टोल प्लाजा के पास ट्रक ने हरियाणा के करनाल मंडी आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार शिकारपुर के शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई व तीन लोग घायल हो गए, जिनको पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार की देर रात मुजफ्फरनगर के गांव शिकारपुर थाना भौंरा कलां निवासी शाहरुख पुत्र इस्तखार, आबिद, हाशिम, आयन करनाल से गुड बेचकर ट्रैक्टर ट्राली से अपने गांव लौट रहे थे। पटनी टोल प्लाजा से पहले पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राॅली में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का पहिया निकलकर दूर चला गया। ट्रैक्टर-ट्राॅली सवार चारों युवक हाईवे पर गिर गए। जिसमें शाहरुख (22) की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक का पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया।