शामली. किसान संघर्ष समिति द्वारा दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन देने हेतु आम आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश सोमेंद्र ढाका ने भी पार्टी की तरफ से समर्थन दिया है। कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटीयान ने भी किसानों से पांच सितंबर को कलेक्ट्रेट पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से पहुंचने की अपील की है।

इस दौरान पंकज अमाना आम आदमी पार्टी युवा प्रदेश अध्यक्ष,मनीष चौहान प्रांतीय महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश,भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटीयान,नगर अध्यक्ष शामली योगेंद्र सिंह,ब्रह्मपाल सिंह,मनोज कुमार,देवराज,शुभम मलिक, प्रमोद जागलान, राजवीर सिंह,अमरपाल,रजनीश,महेंद्र सिंह,योगेश शर्मा,योगेंद्र सिंह,क्वारपाल सिंह,अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।