शामली. सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास सहारनपुर-शामली पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। हादसा मुरादाबाद लाइन पर हुआ। ट्रेन की डिरेलमेंट की घटना की रेलवे अंबाला डिवीजन के अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। तकनीकी टीम को बुलाकर इंजन को पटरी पर लाया गया। जिस कारण बाड़मेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

दूसरा इंजन लगाकर डिब्बों को हटाया
कोर्ट रोड पुल के नीचे सहारनपुर से शामली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन वाशिंग लाइन से ढमोला पुल की तरफ जा रही थी। सेटिंग के दौरान यह हादसा हुआ। सेंटिंग के बाद प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन को लगानी थी। लेकिन इससे पहले ही ट्रेन का इंजर पटरी से उतर गया। हालांकि ट्रेन में कोई भी यात्री नहीं था। लेकिन बड़ा हादसा हो सकता था।

अधिकारियों में मची खलबली
रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और दूसरा इंजन लगाकर डिब्बो को अलग किया गया। इसके बाद तकनीकी टीम को बुलाया गया। इस दौरान बाड़मेर-हरिद्वार एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन पर ही खड़े किए रखा। घंटों मशक्कत के बाद ही तकनीकी टीम इंजन को पटरी पर ला सकी। इसके बाद ही ट्रेनों का आवागमन शुरू हो पाया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।