शामली।  चौसाना के जिजौला में स्थित पेट्रोल पंप पर शंकर, सुनील, अबरार, रहमान, महताब, मुरसलीन, जुनैद व भूरा ने बाइकों में तेल लिया। आरोप है कि पंप से कुछ दूर चलने के बाद ही वाहन बंद हो गए। मैकेनिक को वाहन चेक कराए तो बताया गया कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ है। लोगों ने मैकेनिक से टंकी का तेल बोतल में निकलवाया और पेट्रोल पंप पर पहुंचे। शिकायत करने पर संचालक ने अभद्रता की तो लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा किया।

उपभोक्ताओं ने एसडीएम को शिकायत कर जांच की मांग की है। संचालक शाहिद राणा ने पेट्रोल में पानी मिला होने के आरोपों का नकारा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को मौके पर दूसरा तेल निकालकर दिखाया गया है, जिसमें पानी नहीं था। वहीं, प्रदर्शन करने वाले उपभोक्ताओं का कहना है कि हमने पेट्रोल पंप पर शिकायत पुस्तिका की मांग की थी। लेकिन संचालक ने बदसलूकी की और जो होगा कर लेना की धमकी देकर उन्हें भगा दिया।

प्रदेश में पूर्व पर पेट्रोल पंप पर नोजल की जांच की गई जिसमें एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ था। जिसमे पाया गया था कि मीटर रीडिंग व वाहनों में भरे जाने वाले पेट्रोल की मात्रा कम दी जाती थी। लेकिन समय बीतने के बाद जांच आदि सभी बंद हो गई है। पंपों पर तेल और नोजल की जांच नहीं होती है।