शामली। थाना कोतवाली शामली पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि गत 10 मार्च 2023 को थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म के संबंध में पीड़िता के परिजन द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक नेमचंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी आशिफ पुत्र दिलशाद निवासी मौ. नौकुआ थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।