शामली. कैराना-झिंझाना मार्ग पर बाइक सवार महिला पर तेजाब फेंका गया और उसके बेटे को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। दोनों को गंभीर हालत के चलते मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने बागपत निवासी अपनी सास और साले सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह है मामला
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि गांव पावटी कलां निवासी मोहसिन की ससुराल बागपत में है। उसका पत्नी से विवाद चल रहा है। गुरुवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे मोहसिन अपनी मां शबीना के साथ कैराना से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान कैराना-झिंझाना मार्ग पर हमलावरों ने उनकी बाइक रोक ली। शबीना पर तेजाब फेंक दिया, जबकि मोहसिन पर चाकू से प्रहार किए गए। मां-बेटे पर हमला की सूचना मिलने पर कैराना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल मोहसिन और उसकी मां शबीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पहुंचाया। मोहसिन की कमर पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। वहीं, उसकी मां शबीना के शरीर पर तेजाब उड़ेला गया। इस कारण दोनों की हालत गंभीर है और चिकित्सक ने दोनों को मेरठ रेफर कर दिया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मोहसिन ने अपनी सास फरजाना व साले जाबिर निवासी बागपत और एक अन्य आरोपित नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

पांच महीने से चल रहा था विवाद
कैराना कोतवाली प्रभारी के मुताबिक मोहसिन और उसकी पत्नी के बीच करीब पांच महीने से विवाद चल रहा है। तब से मोहसिन की पत्नी अपने मायके में रहती है। दोनों पक्षों के बीच मुकदमेबाजी चल रही है। ससुराल पक्ष ने बागपत में मुकदमा दर्ज कराया हुआ है, जिसमें मोहसिन और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। वहीं, मोहसिन की तरफ से न्यायालय के आदेश पर कैराना कोतवाली में अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है।