शामली। डीएम जसजीत कौर ने पिछले सत्र का बकाया गन्ना भुगतान न किए जाने पर नाराजगी प्रकट जताई। बकाया गन्ना भुुगतान न किए जाने पर चीनी मिलों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। शामली चीनी मिल के अफसरों को इसी माह 50 करोड़ रुपये बकाया गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को कलक्ट्रेट में डीएम जसजीत कौर ने अपने कार्यालय में जिले के चीनी मिलों के अफसरों की बैठक बुलाकर बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने डीसीओ विजय बहादुर सिंह से वर्ष 2021-22 के अवशेष गन्ना भुगतान की जानकारी मांगी। डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने अवगत कराया कि शामली चीनी मिल ने 374.67 करोड रुपये में 228.53 करोड रुपये, ऊन चीनी मिल ने 337 करोड़ रुपये से 292.81 करोड़ रुपये, थानाभवन चीनी मिल ने 439.99 करोड़ रुपये में 321.65 करोड रुपये का गन्ना भुगतान किया है।

शामली चीनी मिल पर 146.13 करोड़ रुपये, ऊन चीनी मिल पर 44.19 करोड़ रुपये, थानाभवन चीनी मिल पर 118.33 करोड रुपये बकाया गया हैं। ऊन के यूनिट हैड अवनीश चौधरी और थानाभवन चीनी मिल के जीएम केन अभिषेक श्रीवास्तव ने 31 दिसंबर तक पिछले सत्र का बकाया गन्ना भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया। शामली चीनी मिल के अफसरों को इसी माह 50 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए। डीएम जसजीत कौर ने बकाया गन्ना भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। देरी से भुगतान पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में पेराई सत्र 2022-23 में गन्ना खरीद की समीक्षा की गई। बैठक में डीसीओ विजय बहादुर सिंह एवं मिलों के अधिकारी मौजूद रहे।

जिले के चीनी मिलो की बकाया गन्ना भुगतान की स्थिति करोड़ो रुपये में
मिले अवशेष भुगतान भुगतान प्रतिशत
शामली 146.13 करोड़ रुपये 61 प्रतिशत
ऊन 44.19 करोड रुपये 86 89प्रतिशत
थानाभवन 118.33 करोड़ रुपये 73.11 प्रतिशत
कुल 308.66 करोड रुपये 73.20 प्रतिशत