शामली. एसडीएम, सीओ ने ईओ की मौजूदगी में कांधला, मायापुर मार्ग व कोतवाली की पीछे गली में तीन स्थानों पर बैठक कर बस स्टैंड फाइनल किए हैं। बस संचालकों के संग बैठक कर चिन्हित स्थानों पर जल्द बसें खड़ी करने का प्रस्ताव रखा। वहीं बसों के संचालकों ने अपनी ओर से जगहों को समतल कराने व नालों पर स्लैप डलवाने के लिए आग्रह कर सहमति जताई है। गुरुवार की दोपहर 12 बजे तहसील मुख्यालय पर स्थित एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम कैराना वीशु राजा के नेतृत्व में बैठक हुई। सीओ कैराना बिजेंद्र सिंह भड़ाना, ईओ एवं न्यायिक उपजिलाधिकारी मणि अरोड़ा ने नगर से परमिट प्राप्त चलने वाली बसों के संचालकों के संग बैठक की गई।

इस दौरान बस संचालकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बसों के संचालन से आए दिन मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए गए निर्णय पर बस संचालकों ने पूर्ण सहमति जताई। मुख्य मार्ग के सहारे चलने वाले टैक्सी व बस स्टैंड का संचालन अब पालिका की भूमि पर होने जा रहा है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी और नगर में जाम की समस्या पर अंकुश लगेगा। एसडीएम कैराना वीशु राजा ने बताया कि स्टैंड से सिर्फ परमिट वाले वाहनों के संचालन की अनुमति होगी। डग्गामार वाहनों को पूर्णतः बंद कराया जाएगा।

इस दौरान बस संचालक मदन सिंह प्रधान ने बैठक के दौरान अधिकारियों से आग्रह किया कि चिन्हित किए गए स्थानों पर मिट्टी को समतल कराकर नालों पर स्लैब डलवाए जाएं जिससे बसों के आवागमन एवं सवारियों को स्थल पर कोई समस्या न हो। उनके सुझाव को स्वीकार करते हुए जल्द व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान व बस संचालक ,योगेंद्र सिंह व हिम्मत सिंह आदि मौजूद रहे। इन स्थानों पर निर्धारित हुए बस स्टैंड, होगा संचालन कांधला तिराहे से बस स्टैंड का संचालन अब मीट फैक्ट्री के सामने, शामली बस स्टैंड व कैराना-गंगोह की बसों का मायापुरी तालाब व कैराना-टांडा बस स्टैंड का थाने के पीछे से संचालन होगा।