शामली। जिला मुख्यालय पर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से अभियान चलाया गया। अभियान के तहत प्राधिकरण की टीम ने शहर में दो स्थानों पर भूमाफियाओं की 100 बीघा भूमि में विकसित अवैध काॅलोनियों को ध्वस्त किया।

बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष, कविता मीना के निर्देश पर शहर के पांच भूमाफियाओं की 75 बीघा काॅलोनी एमएसके रोड, बुढ़ाना रोड पर लगभग 25 बीघा में अनधिकृत रूप से प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध प्लॉटिंग का निर्माण कर रहे थे। प्राधिकरण की टीम ने अवैध काॅलोनियों को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण की ओर से पूर्व में अवैध काॅलोनियों के संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे। जिसमें चालानी कार्रवाई के बाद ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए।

अवैध प्लॉटिंग के भूस्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से दो स्थानों पर 100 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। अवैध काॅलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के समय प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ शामली पुलिस मौके पर मौजूद रही।

प्राधिकरण की ओर से अवैध काॅलोनी संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई से शहर के भूमाफियाओं में खलबली मची रही। प्राधिकरण के जेई राजीव कोहली ने बताया कि शुक्रवार को भी अवैध काॅलोनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि शामली के सतीश जैन, नरेंद्री जैन, शरद बंसल, भरत बंसल, नताशा और विनोद व बिट्टू के अवैध प्लाटों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इनकी कॉलोनियां बुढ़ाना और एमएसके रोड पर थी।