शामली। क्षेत्र के आवासीय विद्यालय में कक्षा सात के छात्र के साथ सामूहिक कुकर्म के मामले में लखनऊ से आई टीम की जांच रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर को भेजे जाने के बाद अब कार्रवाई का इंतजार है। टीम को जांच के दौरान विद्यालय स्तर पर कई कमियां व लापरवाही सामने आई है।

आवासीय विद्यालय में छात्र के साथ कुकर्म का मामला एक सप्ताह पहले सामने आया था। इस मामले में छात्र के पिता की तरफ से आदर्श मंडी थाने पर विद्यालय के आठ छात्रों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर विद्यालय प्रशासन के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में आई चार सदस्यीय टीम ने तीन दिन तक विद्यालय में रहकर जांच की। जांच के दौरान प्राचार्य, शिक्षकों, छात्रों, स्टाफ आदि से जानकारी ली गई और हॉस्टल आदि में व्यवस्थाएं भी देखी।

जांच टीम ने प्रमुख रूप से इन बिंदुओं पर जांच की कि छात्र के साथ घटना होने के पीछे क्या वजह रही और किसकी लापरवाही रही। जांच पूरी करने के बाद टीम शनिवार शाम को विद्यालय से लखनऊ के लिए रवाना हो गई थी। जांच टीम को विद्यालय स्तर पर कई तरह की खामियां व लापरवाही सामने आई है। बताया गया है कि जांच टीम ने लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय के डिप्टी कमिश्नर वीके सिन्हा को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है। सोमवार को डिप्टी कमिश्नर जांच रिपोर्ट का अवलोकन करेंगे और उसके बाद विद्यालय प्रशासन के प्रधान कार्यालय के कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।