शामली। शामली जनपद के कैराना में युवक की महिला से अश्लील बातें कराकर आरोपी हरियाणा ले गए और महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर एक लाख रुपये की मांग की। युवक के परिजन 10 हजार मौके पर देने के बाद उसे अपने साथ घर लेकर आ गए। बाद में आरोपी ने 90 हजार की मांग करते हुए मारपीट की। युवक के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 18 मार्च की रात तीन आरोपियों ने उसके पुत्र से एक महिला की फोन पर अश्लील बातें कराकर उसे हरियाणा के बापौली में एक मुर्गी फार्म पर बुला लिया। आरोपियों ने उसके पुत्र की अश्लील वीडियो बना ली और फोन करके कहा कि तुम्हारे बेटे ने दुष्कर्म किया है। एक लाख रुपये देकर इसे यहां से ले जाओ। वह रात में ही हरियाणा पहुंचे और काफी देर तक समझाने के बाद आरोपियों को 10 हजार रुपये देकर अपने बेटे को वापस लाए।
बृहस्पतिवार को आरोपी फिर से उनके गांव आए और 90 हजार रुपये की मांग करने लगे। उन्होंने रुपये देने से मना कर दिया तो आरोपी मारपीट करते हुए धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।