सड़क किनारे खड़े एक चार वर्षीय बालक को अनियंत्रित बस ने कुचल दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। जिससे वहां हंगामा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। घायल बालक को हायर सेंटर रेफर किया है।
बागपत के गांव कोताना निवासी सैयाद मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपने चार वर्षीय बेटा माज और पत्नी के साथ बाइक से गांव रामड़ा में अपनी रिश्तेदारी में आ रहा था।
जब वह नगर में तितरवाड़ा चुंगी पर पहुंचा, तो बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर फल लेने लगा। पास में ही उसका बेटा और पत्नी खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि तभी तितरवाड़ा की ओर से आई अनियंत्रित प्राइवेट बस ने माज को चपेट में ले लिया। बालक के हाथ के ऊपर से बस का पहिया उतर गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोगों की मदद से घायल बालक को नगर में निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन शामली निजी हॉस्पिटल में ले गए। वहीं, लोगों ने बस चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। हंगामा होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। उधर, परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने सरकारी मेडिकल का हवाला दिया, जिस पर परिजन फिर से बालक को कोतवाली में लेकर पहुंचे। जहां से पुलिस द्वारा उसे सरकारी मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। अस्पताल से बालक को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कोतवाली के अपराध निरीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि बालक को उपचार के लिए भिजवाया गया है। बस चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।