झिंझाना. कस्बे के मोहल्ला ताडवाला में पूर्व सभासद के पुत्र की शोक सभा में पहुंचे लोगों में पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ डटे रहने का वादा किया।
मोहल्ला ताडवाला निवासी 25 वर्षीय विकास सैनी पुत्र दिलदार की 28 अप्रैल की रात थाने से चंद कदम दूर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हरिओम व सुनील उर्फ पैठा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। रविवार को विकास सैनी की शोक सभा थी। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के साथ न्याय मिलने तक रहने का वादा किया।
कहा कि सट्टा एक अपराधों की जड़ है। सट्टा कारोबारी मर्डर तक की घटना को अंजाम देने लगे है । समाजसेवी राकेश सैनी, विजेंद्र कश्यप, डॉ. सतीश कश्यप समेत कई लोगों ने विचार व्यक्त किए। विकास के पिता ने कहा कि पुलिस शुरू से ही आरोपियों को बचाने में लगी हुई थी। उनके शिकायती पत्र पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।