शामली. बिजली कटौती से नाराज किसानों ने केरटू विधुत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया। यहां तक कि एसडीओ व जेई को बंधक बनाकर बीच में दो घंटे बैठाए रखा।
बुधवार की दोपहर केरटू विद्युत उपकेंद्र पर क्षेत्र के किसानों ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । केरटू विधुत उपकेंद्र से लगभग पंद्रह गांव को विधुत आपूर्ति की जाती है। किसानों का आरोप है कि रात में सप्लाई के आदेश नहीं है और दिन में ओवरलोड का हवाला देकर सप्लाई बंद कर दी जाती है।
फिलहाल धान की रोपाई चल रही है लेकिन बिजली कटौती की वजह से किसानों के सामने धान की रोपाई प्रभावित है। इतना ही नहीं भीषण गर्मी में भी लोगों को परेशानी हो रही है। धरनारत किसानों व कांग्रेसियों ने आगामी दो दिनों में समाधान नहीं होने पर सिकंदरपुर बिजलीघर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
धरना देने वालों में कांग्रेसी नेता अश्वनी शर्मा सींगरा, राजेंद्र गोल्डी, प्रदीप शर्मा,मेहर सिंह, फकीर सिंह, राजबीर सिंह,कपिल तोमर, लोकेंद्र,विकास तोमर,मंजीत सिंह, पलविंदर, बबलू,ख़ुशवंत सिंह, इरफान, परविंद्र सिंह,अरशद अली,अली हसन,संदीप,मुंशी आदि किसान मौजूद रहे।