शामली। गांव इस्सोपुरटील में एक किसान के घेर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के तीन मवेशी, अनाज, स्प्रे मशीन और कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसान ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

किसान रियासत सोमवार की रात पशुओं को चारा डालने के बाद घेर का ताला लगाकर घर चला गया था। रात में चोर घेर का ताला तोड़कर घेर में बंधी दो कटिया एक भैंस और पांच क्विंटल अनाज एवं अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह को हुई। रियासत ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग है। एक सप्ताह पूर्व चोर गांव अंबेहटा निवासी किसान इरफान की दो दुधारू भैंस चोरी कर ले गए थे। आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि चोरी होने की तहरीर मिली है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।