शामली। थानाभवन क्षेत्र में गन्ना दिलवाने के बावजूद मिल के रिकार्ड में गन्ना पर्चियां न मिलने पर मिल गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है। किसान ने गन्ना विभाग के अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर भुगतान कराने की मांग की है। थानाभवन क्षेत्र के गांव ठीरवा निवासी किसान राकेश पुत्र मेहनत ने गन्ना विभाग के अधिकारियों व मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र प्रेषित किया है। उसने अपने बांड संख्या 21220/47 में बजाज शुगर मिल थाना भवन के गन्ना सेंटर मस्तगढ़ गांव में 22 अप्रैल में 24 अप्रैल को दो पक्षों के माध्यम से गन्ना काल सेंटर पर खुलवाया था।
अपने बैंक भुगतान के लिए जब पीड़ित किसान ने शुगर मिल में जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवा या तो उसकी दोनों पर्चियां गायब मिली। पीड़ित ने उसके पास मौजूद गन्ने की तौल की पर्चियां भी मिल प्रशासन को दिखाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। पीड़ित किसान गत एक सप्ताह से मिल व संबंधित अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, परंतु उसे कोई समाधान नहीं हो रहा। राकेश ने गन्ना विभाग के अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र प्रेषित कर भुगतान दिलाने में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।