शामली। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग के लिए इच्छुक छात्र ऑफ लाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सर्विस, आईआईटी-जेईई, एनडीए, सीडीएस, नीट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं शहर के राष्ट्रीय किसान इंटर काॅलेज में संचालित कोचिंग केंद्र पर निशुल्क कोचिंग ले सकते हैं। ऑफ लाइन प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं कोचिंग केंद्र के कोर्स कोऑर्डिनेटर अजय बाबू शर्मा और विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र 25 मई तक प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, आय, मूल निवास आदि प्रमाण-पत्रों सहित केंद्र या जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अंतिम तिथि 29 मई तक जमा कर सकते हैं।