शामली। स्वरोजगार संगम ऋण वितरण कार्यक्रम के तहत सांसद प्रदीप चौधरी ने योजनाओं के लाभार्थियों को 35.77 लाख ऋण के स्वीकृति पत्र सौंपे।

कलक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन ऋण वितरण कार्यक्रम में मिशन रोजगार, आत्मनिर्भर उप्र, रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) तथा अन्य रोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया।

जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र शामली के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कई बार पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 16 हजार करोड़ की योजना का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग डा. बनवारी लाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक उमाशंकर गर्ग आदि मौजूद रहे।