असम में तैनात खोड़समा निवासी सेना का जवान छुट्टी पर आने के बाद से लापता हो गया। सेना के अफसरों ने परिजनों से सम्पर्क कर एक महीने की छुट्टी होने की जानकारी दी है। परिजनों ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
गांव खोड़समा निवासी सुमित कुमार पुत्र ओमकार सिंह सेना की ग्रेनेडियर 19वीं बटालियन असम में तैनात है। सुमित कुमार गत 23 अप्रैल को मुख्यालय से एक महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आया था। जबकि सुमित कुमार 27 अप्रैल को घर पहुंचा और परिजनों को पांच दिन की छुट्टी पर होना बताया। जिसके बाद सुमित कुमार 28 अप्रैल को दिल्ली से होकर वापस कैम्प जाने की बात बताकर घर से चला गया। जिसके बाद से जवान का फोन भी बंद है और परिजनों से कोई सम्पर्क भी नहीं हुआ। परिजनों ने बताया कि असम सेना के कैम्प से अधिकारियों ने फोन कर सुमित के कुशलता के बारे में पूछा तो सुमित के लापता होने की जानकारी मिली। चौसाना पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बागपत व मुजफ्फरनगर के कुछ लोगों पर गुमराह करके अगवा करने का शक जाहिर किया है। चौकी प्रभारी राहुल कादयान ने बताया सेना के लापता जवान की मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।