शामली। जनपद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है।यहां वकालत की पढ़ाई कर रही एक युवती पर पिस्टल के बल पर अपहरण का प्रयास किया गया है। यह घटना सड़क पर हुई और हाथापाई भी हुई। पीड़िता ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

शामली जनपद की ऊन तहसील से अपने गांव लौटते समय वकालत की प्रैक्टिस करने वाली युवती का बुलेट सवार दो युवकों ने हरसाना गांव के पास पिस्टल के बल पर अपहरण का प्रयास किया। यही नहीं युवती के साथ हाथापाई भी की गई। लोगों को अपनी ओर आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पता चलने पर अधिवक्ता घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पीड़िता अधिवक्ता के साथी ने ऊन पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ऊन तहसील में चौसाना निवासी युवती वकालत की प्रैक्टिस करती हैं। गुरुवार की शाम को युवती चौसाना जाने के लिए पुलिस चौकी चौराहे पर पहुंची, लेकिन तब तक बस जा चुकी थी। इसी बीच उनके साथी वकालत की प्रैक्टिस करने वाले साथी बाइक पर पहुंचे और युवती को बैठाकर चौसाना के लिए चल दिए।