शामली. थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिक्का स्थित एक धर्मस्थल में मांस का टुकड़े मिलने से श्रद्धालुओं में रोष फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस के टुकड़ों को कब्जे में लेकर साफ सफाई कराते हुए मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिक्का स्थित धर्मस्थल में शनिवार सवेरे कार्यक्रम होना था, जिसकी तैयारियों को लेकर लोग वहां थे। इस बीच वहां मांस का टुकड़ा देख रोष फैल गया और उन्होंने मामले की जानकारी आदर्श मंडी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस के टुकड़ों को हटाते हुए साफ सफाई कराई। ग्रामीणों का कहना था कि करीब 11 जगह मांस के टुकड़े फेंके गए थे। उन्होंने पूरे प्रकरण में जांच कराते हुए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।