शामली। झिंझाना के पूर्व चेयरमैन के भाई द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासनिक टीम ने रविवार को बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा टीम ने ऊन रोड़ पर चल रहे एक स्वीमिंग पूल को भी बंद करा दिया तथा दोबारा पूल संचालित करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। टीम की इस कार्रवाई से हडकंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन दिनों भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए कब्जों को हटवाने का अभियान चलाया जा रहा है।
रविवार को कस्बा झिंझाना में भी प्रशासनिक टीम ने सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिया। बताया जाता है कि कस्बे के ऊन रोड़ स्थित सरकारी अस्पताल के निकट सरकारी जोहड की भूमि पर पूर्व चेयरमैन के भाई फिरोज खान ने अवैध कब्जा कर उस पर निर्माण कर रखा था। इसकी शिकायत शनिवार को झिंझाना थाने में आयोजित समाधान दिवस में मौजूद डीएम जसजीत कौर को भी की गयी थी।
डीएम के निर्देश पर लेखपाल एवं पुलिस ने मौके पर जांच में पाया था कि उक्त निर्माण अवैध तरीके से किया गया है जिसके बाद डीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रविवार को एसडीएम ऊन वीशू राजा, तहसीलदार अजय शर्मा, राजस्व टीम व भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए वहां किए गए अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिया। प्रशासनिक टीम को देखकर वहां पहले से ही मौजूद फिरोज खान के परिवार के लोगों में हडकंप मच गया। एसडीएम वीशू राजा ने बताया कि सरकारी अस्पताल की भूमि पर फिरोजखान द्वारा अवैध निर्माण कराया गया था जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। इसके अलावा ऊन रोड़ पर बिना अनुमति चल रहे एक स्वीमिंग पूल को भी बंद कराया है, साथ ही एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है।