शामली। जिले के 27 स्कूलों के छात्रों के लिए बुरी खबर आई है। शिक्षकों का शिक्षा की तरफ ध्यान न देने के चलते जनपद के 27 विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहद चिंताजनक रहा। एनएटी परीक्षा में छात्रों की स्थिति काफी खराब रही।
27 विद्यालयों के डी व ई श्रेणी में शामिल होने पर बीएसए ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षा मित्रों को नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा है और साथ ही चेतावनी दी कि जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
30 अक्तूबर को निपुण असेसमेंट टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था और छात्रों की शिक्षा का आंकलन किया गया, जिसमें सभी 596 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, लेकिन परीक्षा परिणाम आने के बाद 27 विद्यालयों की स्थिति काफी खराब मिली। इनमें 17 विद्यालय डी श्रेणी व दस विद्यालय ई श्रेणी में आए।
बीएसए ने संबंधित विद्यालयों को नोटिस जारी किया, जिसमें शिक्षकों की लापरवाही व उदासीनता सामने आई है। बीएसए कोमल ने संबंधित विद्यालयों से तीन दिन में जवाब मांगा है और स्पष्टीकरण नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।