शामली। कलक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने कहा कि जो पात्र हैं उनको ऋण दिया जाए और लंबित मामलों का निस्तारण करें। लंबित मामले निस्तारित नहीं होते हैं तो संबंधित बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने बैंक वार, शाखावार लंबित ऋण आवेदनों की समीक्षा करते हुए बैंकों में जो भी विभिन्न विभागों के ऋण लंबित है उनका निस्तारण शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित बैंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्टेट बैंक के जिला समन्वयक एवं ज्यादातर मैनेजर उपस्थित नहीं होने तथा शासकीय योजनाओं में ज्यादातर लंबित प्रकरण होने पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्देशित किया कि उनके आरएम को बुलाया जाए और समाधान करें। समाधान नहीं होता है तो स्टेट बैंक के संबंधित मैनेजर के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाए। निर्देशित किया गया कि जिन बैंकों में लंबे समय से 10 से अधिक प्रकरण लंबित हैं, वहां जांच के आदेश दिए। लखनऊ से आए लीड बैंक ऑफिसर मार्कंडेय चतुर्वेदी ने सभी बैंकों से कहा कि राज्य प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जो आवेदन आते हैं उनका शीघ्रता से निपटारा करें। बैठक में उपायुक्त स्वत: रोजगार शलैन व्यास, लीड बैंक मैनेजर उमा शंकर गर्ग, डीडीएम नाबार्ड अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।