बुढ़ाना। बिजली विभाग के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार व ग्रामीणों के शोषण का आरोप लगाते हुए भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने अटाली गांव के बिजली घर पर प्रदर्शन कर धरना दिया।
भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी सुधीर पंवार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार को अटाली गांव के बिजली घर पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि देर रात के समय विभाग के कर्मचारी छापेमारी करते है। बकाया में कनेक्शन काटने की बात कहकर अवैध वसूली करते है। गलत बिल ठीक करवाने के लिए वसूली की जाती है। घटना की सूचना मिलते ही विभाग के एसडीओ विक्रांत वर्मा धरना स्थल पहुंचे। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उनके आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर प्रवीण पंवार, जाबिर राणा, हरिओम, कुलदीप, योगेंद्र व चंद किरण आदि मौजूद रहे।