शामली, कांधला। भभीसा बिजली घर पर भाकियू ने किसानों के नलकूपों पर विद्युत विभाग के द्वारा लगाए जा रहे विद्युत मीटर का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी मीटरों को हटाने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

सोमवार को भाकियू के सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह फौजी के नेतृत्व में किसानों ने भभीसा बिजली घर पहुंचकर नलकूपों पर विद्युत विभाग द्वारा जबरन लगाए जा रहे विद्युत मीटर का विरोध किया। भाकियू नेता ब्रह्मपाल सिंह फौजी ने कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान किसानों को फ्री बिजली देने का वादा किया था। लेकिन सरकार के आदेश पर विद्युत विभाग किसानों के नलकूपों पर जबरदस्ती विद्युत मीटर लगाकर शोषण की कार्रवाही कर रहा है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान विभाग की इस कार्रवाई के विरुद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस संबंध में किसानों व भाकियू ने अधीक्षण अभियंता शामली के नाम ज्ञापन देकर किसान में कार्रवाई को रोके जाने की मांग की है। इस दौरान नीरज, मुकेश, ब्रह्ममपाल, कंवरपाल, सुखपाल, पुष्पेंद्र, प्रदीप, हरपाल, राजीव, दिनेश कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।