शामली। लखीमपुरी खीरी में 31 किसान संगठनों द्वारा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू करने के बाद से शामली में भी जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में भाकियू के बैनर तले किसानों ने दूसरे दिन भी धरना दिया। इस दौरान किसानों ने सरकार पर वादा खिलाफी और किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को शामली कलक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम कार्यालय के बाहर भाकियू के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 75 घंटे के धरना प्रदर्शन के आह्वान के तहत दूसरे दिन भी जमे रहे। भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों पर किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में भाकियू का धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसमें भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल है। आरोप है कि वहां के जिला प्रशासन द्वारा धरना देने वाले किसानों के लिए पानी, शौचालय सहित कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। इतना ही नहीं किसानों की मुख्य मांगों में शामिल तिकुनिया हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र उर्फ मोनू के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी की मांग पूरी नहीं की जा रही है। ऐसे यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक हाईकमान के आदेश न आ जाये। क्षेत्रीय किसान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व होने के बावजूद धरने पर डटे रहे। धरने में मुख्य रूप से भाकियू नगराध्यक्ष योगेन्द्र पंवार, ब्रह्मपाल नाला, गुडडू बनत, बाबा शोकेन्द्र, देवराज पहलवान, सुधीर आदि शामिल रहे।