शामली. दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के अनिश्चितकालीन धरने के 17वे दिन से गठवाला खाप हसनपुर थांबे के चैधरी बाबा महिपाल सिंह व गठवाला खाप के अध्यक्ष बाबा चरण सिंह लिसाढ, धर्मवीर निर्वाल, जगबीर फौजी कुरमाली ने अपना समर्थन दिया।
किसानों ने धरना स्थल पर स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया। ध्वजारोहण के बाद किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मौके पर चैधरी भोपाल सिंह, परमाल सिंह, जगबीर फौजी