शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने एके-47 के साथ संजीव जीवा गैंग के बदमाश अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। बरामद एके-47 रोमानिया की बनी बताई जा रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक क्रेटा गाड़ी सहित लगभग 1300 से भी ज्यादा कारतूस बरामद हुए हैं।

मेरठ में 11 मार्च को सरदार वल्लभाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के डीन राजवीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले से भी उसके तार जुड़े हैं। मेरठ में यूनिवर्सिटी के डीन राजवीर सिंह पर हुए हमले में सिसौली का रहने वाला अनिल बंजी गिरफ्तार हुआ था।

बताया गया कि अनिल बंजी जेल में बंद है। प्रोफेसर राजवीर पर इसी एके-47 से हमला किया जाना था। लेकिन बाद में योजना बदल दी। अनिल उर्फ पिंटू पूर्व में कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी मर्डर केस में जेल भी जा चुका है।

बताया गया कि अनिल उर्फ पिंटू जनपद मुजफ्फरनगर के भौरा कलां थाना क्षेत्र के सदरुद्दीन नगर का रहने वाला है। विक्की त्यागी हत्याकांड़ की सीबीसीआईडी जांच में अनिल का नाम प्रकाश में आया था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था।