शामली। शामली के जिला बनने के बाद से लगातार जिले के विकास कार्यों को गति मिल रही है। जनपद को अब एक बडी सौगात मिली है, जिसका निर्माण करोडों की लागत से होगा।

बदायूं और शामली जिले में एक-एक मंजिला जिला सेवायोजन कार्यालय का निर्माण होगा। शासन ने एक मंजिला जिला सेवा योजन कार्यालय को हरी झंडी देते हुए लोक निर्माण विभाग प्रातीय खंड के अफसरों से एस्टीमेट मांगा है।

बदायूं जिले का सेवा योजन कार्यालय का एस्टीमेट 75 लाख रुपये पेश हो चुका है। नवीन जिला मुख्यालय शामली में 500 वर्ग मीटर भूमि में एक मंजिला जिला सेवा योजन कार्यालय निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड से तलब किया गया है।

वर्ष 2018-19 में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की ओर जिला सेवा योजन कार्यालय का दुमंजिला कार्यालय भवन का एक करोड़ 21 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया था। शासन से इस वित्तीय वर्ष 2023 में धनराशि आवंटित होने की उम्मीद की जा रही थी।

लखनऊ में तीन दिन पूर्व उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव श्रम की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला सेवायोजन कार्यालय निर्माण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिला मुख्यालय से लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि दूसरे जिलों से जिला सेवायोजन कार्यालयों के लिए एक मंजिला भवन निर्माण का एस्टीमेट 75 लाख रुपये का भेजा गया था।

जबकि शामली जिले से जिला सेवा योजन का दुमंजिला कार्यालय का एस्टीमेट भेजा गया था। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के एई संजीव कुमार को एकमंजिला कार्यालय भवन का एस्टीमेट तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए है।

लोक निर्माण विभाग प्रातीय खंड के सहायक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि इसी महीने अक्तूबर माह में जिला सेवायोजना कार्यालय का री-एस्टीमेट बन कर चला जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष के आखिर तक बजट अवमुक्त हो जाएगा। बजट जारी होते ही कार्यदाई संस्था कार्यालय का निर्माण शुरू हो जाएगा।